घर में घुसे प्रेमी को रंगे हाथों पकड़ा, बाद में प्रेमी के दरवाजे पर धरने पर बैठी नाबालिग प्रेमिका,जाने क्या हुआ
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की रात प्रेमिका के घर में घुसे प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ने के बाद हंगामा मच गया । किसी तरह से प्रेमी वहां से निकलकर अपने घर पहुंचा तो प्रेमिका को उसके घर वालों ने घर से खदेड़ दिया , इसके बाद प्रेमिका प्रेमी के दरवाजे पर जाकर धरने पर बैठ गई । मामला चौकी पर पहुंचा तो सुलह समझौते का खेल शुरू हो गया और पंचायत ने एक साल बाद नाबालिक लड़की की शादी करने का आश्वासन देते हुए मामले में सुलह समझौता कर दिया है। बताया जा रहा है, कि 17 वर्षीय किशोरी के गांव के ही कोटेदार से पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है, कि कोटेदार किशोरी को पहले बहला फुसलाकर कर अपने जाल में फंसा रखा था। इसी बीच शुक्रवार की रात आरोपित उसके घर में घुस गया जहां परिजनों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद किसी तरह कोटेदार वहां से छूट कर मौके से भाग निकला। शनिवार की सुबह घर से प्रताड़ना झेलने के बाद प्रेमिका उसके दरवाजे पर पहुंच गई और धरने पर बैठ गई। इसके बाद बागापार पुलिस की मामले में एंट्री हुई। पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर चौकी ले गई। इसके बाद मामले में मैनेज का खेल शुरू हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने मामले में किशोरी के परिजनों पर दबाव बनाते हुए एक साल बाद उसकी शादी करने का आश्वासन देते हुए स्टाम्प पेपर पर सुलहनामा में लिखवा लिया। हालांकि इस पूरे मामले में अब बागापार पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की है ।।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल